अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के बाद सबसे बड़ी चुनौती जो बताई जा रही थी वह मौसम की और अभी वह चुनौती न केवल यात्रियों बल्कि प्रशासन के सामने भी खड़ी जस की तस बनी हुई है...बीते दो दिन से घाटी के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में लगतार बारिश देखी जा रही हैं...बारिश के चलते तापमान में भी एकाएक गिरावट देखी जा रही है...और अब इस मौसम से उभरी ठंड और बारिश ने अमरनाथ यात्रियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी है... लगातार हो रही बारिश के चलते फिलहाल अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी दोनों रास्तों से एहतियातन स्थगित कर दी गई है....श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा के लिए बनाए गए पंथा चौक बेस कैंप में यात्री जहां अपने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं वहीं इस इंतजार में हैं कि मौसम के मिजाज जल्द सुधर जाएं और उनको बाबा बर्फानी के द्वार की और जाने की अनुमति मिल जाए...मौसम के मिजाज को देखते हुए जहां कुछ यात्रियों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं वहीं कुछ अनुभवी यात्री मौसम के इन मिजाज को पहाड़ी मौसम सामान्य ही मानते हैं और उनके अनुसार वह पहले ही यात्रा के चलते गर्मी और सर्दी दोनों प्रकार के मौसम को देखते हुए सामान लेकर चलते हैं