32 साल पुराना 'खूनी खेल', मुख्तार को आजीवन जेल #Amitaagnihotri#upnews अब इसे बाहुबलियों की कुंडली में कई बड़ा का दोष कहें या बदली हुई सरकार में व्यवस्था की मजबूती...जो भी है, यूपी में माफियाओं पर संकट बहुत विकट है...और इसी कड़ी में कानून का एक और शिकंजा अंसारी परिवार पर कसा गया है...माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा हुई है...करीब 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है...कोर्ट ने उस पर 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है...वहीं इस मामले के मुख्य गवाह और मृतक अवधेश राय के भाई कांग्रेस नेता अजय राय ने अदालत की चौखट पर मत्था टेका...इस दौरान हर-हर महादेव के नारे भी लगे...