वाराणसी न्यूज: अस्पताल से स्वस्थ होकर आश्रम लौटे स्वामी अड़गड़ानंद

वाराणसी। लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में वाराणसी से धीरेंद्र पांडेय की रिपोर्ट - सेहत में सुधार होने के बाद स्वामी अड़गड़ानंद मिर्जापुर आश्रम लौट गए हैं। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद वाराणसी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सेहत में सुधार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। 30 सितंबर तक मिर्जापुर आश्रम में आराम करेंगे। - यूपी कॉलेज के प्रबंधन सचिव को हटाने और छात्रावास अवंटित करने को लेकर शवयात्र निकाल रहे छात्रों और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई। नाराज छात्र धरने पर बैठे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। - कार्डधारकों को कम राशन देने की शिकायत के बाद आपूर्ति विभाग ने वाराणसी में कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान लल्लापुरा में एक कोटेदार का लाइसेंस निलंबित किया गया है। वहीं कालीमहाल में एक दुकान सील कर दी गई है। - बनारस में भी दिल्ली के तर्ज पर अब सैंपलिंग के लिए बाइक की व्यवस्था की गई है। अब लैब टैक्निशियान संदिग्धों के घर बाइक से जाएंगे और उनका सैंपल लेंगे। इसके लिए बनारस को पांच बाइक मिली है। - कोरोना काल में बचाव के साथ सफाई पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। यही वजह है कि परिवहन निगम की ओर से लंबी दूरी की बसों की सफाई के लिए बस स्टेशन पर व्यवस्था की जा रही है।