लखीसराय में पांच दिवसीय नेशनल चेस टूर्नामेंट शुरू, 9 राज्यों से पहुंचे खिलाड़ी

लखीसराय के नगर भवन में शनिवार से पांच दिवसीय अनिल सिंह मेमोरियल चेस फॉर एवरीवन फाइड रेटिंग ओपन टूर्नामेंट शुरू हुआ। टूर्नामेंट में 9 राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे हैं। जिला शतरंज संघ के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। नेशनल रेफरी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में देशभर के करीब 175 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इनमें से 75 से अधिक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय चेस टूर्नामेंट का हिस्सा बन चुके हैं। टूर्नामेंट में शामिल होने वाले 9 राज्यों में बिहार सहित बंगाल, यूपी, दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़, हरियाणा, झारखंड जैसे राज्य शामिल हैं। कम उम्र के बच्चों का 50 से अधिक उम्र के लोगों के साथ मुकाबले का दृश्य दर्शकों को काफी रोमांचित कर रहा है।