Jaisalmer में जमीन फटने से मचा हाहाकार, बहने लगी नदी समा गया ट्रक! | Badmer | Jhunjhunu जैसलमेर जिला रेत के बड़े टीलों और रेगिस्तान के लिए जाना जाता है. जैसलमेर में गर्मी के दिनों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच जाता है. रेतीले टीले होने की वजह से जैसलमेर में पानी की बड़ी समस्या होती है. हालांकि, जैसलमेर में अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जो काफी चर्चा का विषय है. जैसलमेर के नहरी के इलाक़े के मोहनगढ में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक से जमीन धंसने का मामला सामने आया था। इस दौरान खुदाई में लगा ट्रक गहरी गड्ढे में समा गया। #jaisalmer