Gangster Lawrence Bishnoi को लेकर दिल्ली जेल प्रशासन ने क्या मांग कर दी? । TV9Punjab

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नाम तो सुना ही होगा अगर नहीं तो चलिए बता देते हैं मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल...बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी...और भी कई कारनामें हैं इनके ऊपर...तभी ये पुलिस की गिरफ्त और जेल में रहते हैं...लेकिन इस बार पुलिस ने भी लॉरेंस बिश्नोई को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं...ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की जेलों में न रखकर पंजाब भेजना चाहती है...और इसके लिए बाकायदा दिल्ली जेल प्रशासन ने कोर्ट में एप्लिकेशन लगाई है...दरअसल दिल्ली की साकेत कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस कस्टडी 14 जून तक बढ़ा दी है...दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद उसे आज साकेत कोर्ट के ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था...इससे पहले कोर्ट ने 1 जून को लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा था, क्राइम ब्रांच ने उगाही के एक मामले में लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार किया है...वहीं दिल्ली जेल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर गैंगस्टर की कस्टडी पूरी होने पर उसे शहर की किसी भी जेल में न रखा जाए...यही कारण है कि जेल प्रशासन मांग कर रहा है कि लॉरेंस को दिल्ली की किसी भी जेल में न रखकर सीधे पंजाब की जेल में भेज दिया जाए....इस पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने भी गैंगस्टर की कस्टडी पूरी होने के बाद उसे बठिंडा जेल को सुपुर्द करने को कहा है....