Indian Army Soldier Saves Drowning Girl: सेना के जवान ने बचाई लड़की की जान | Patiala | #TV9Shorts

सेना के एक जवान ने नहर में छलांग लगाकर पटियाला के पास भाखड़ा नहर में एक नाबालिग लड़की की जान बचा ली. चंडीगढ़ डिफेंस पीआरओ ने जवान की बहादुरी का फुटेज जारी किया. जवान के बारे में जानकारी दी गई कि सिपाही डीएन कृष्णन ने पंजाब में पटियाला के पास स्थित भाखड़ा नहर में गिरने के बाद नाबालिग डूब रही रही. उस वक्त भारतीय सेना के सिपाही डीएन कृष्णन की नजर गई. जवान ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए नहर में छलांग लगा दी और बच्ची को बचा लिया. जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. #IndianArmy #viral #trending #viralreels #trendingnow #punjab #Patiala