सेना के एक जवान ने नहर में छलांग लगाकर पटियाला के पास भाखड़ा नहर में एक नाबालिग लड़की की जान बचा ली. चंडीगढ़ डिफेंस पीआरओ ने जवान की बहादुरी का फुटेज जारी किया. जवान के बारे में जानकारी दी गई कि सिपाही डीएन कृष्णन ने पंजाब में पटियाला के पास स्थित भाखड़ा नहर में गिरने के बाद नाबालिग डूब रही रही. उस वक्त भारतीय सेना के सिपाही डीएन कृष्णन की नजर गई. जवान ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए नहर में छलांग लगा दी और बच्ची को बचा लिया. जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. #IndianArmy #viral #trending #viralreels #trendingnow #punjab #Patiala