कानपुर न्यूज: ब्लैक फंगस का पहला मरीज डिस्चार्ज। शहर में बढ़ेंगे सफाई कर्मी, रोशन होंगी सभी सड़कें।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - डेढ़ महीने के इलाज के बाद ब्लैक फंगस का पहला मरीज डिस्चार्ज। 10 दिन की दवाएं देकर भेजा गया। - जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब ने 10 लाख जांचों से बनाया रिकॉर्ड। 4 महीनों में सिर्फ 5 लाख जांचें हुईं। - राष्ट्रपति आगमन पर उर्सला-कांशीराम सेफ अस्पताल, कार्डियोलॉजी रेफरल। एक्सपर्ट्स की टीम होगी तैनात। - ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे की निकल आई आंखें। कोरोना व ब्लैक फंगस की आशंका में भर्ती कराया हैलट में। - 2016 से बढ़े हुए हाउस टैक्स की फिर से समीक्षा होगी। शहर में रोशन होंगी सभी सड़कें। बैठक में हुए फैसले।