वाराणसी न्यूज: कचहरी में बम की सूचना पर अफरातफरी, दो घंटे तक परेशान रही पुलिस

वाराणसी। लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में वाराणसी से संदीप शुक्ल की रिपोर्ट -कचहरी में बम रखे जाने की फर्जी सूचना पर मंगलवार को करीब दो घंटे तक अफरातफरी मची रही। सघन चेकिंग के बाद कुछ पता नहीं चलने पर सूचना देने वाले युवक शिवपुर के नंदकेश्वर मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया। -बनारस पहुंचे नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि विकास सेवापुरी से शुरू होकर पूरे देश में जाएगा।मंगलवार को सेवापुरी ब्लॉक मुख्यालय में समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। -उत्तर रेलवे के मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक जेएस बिंद्रा ने सोमवार को कैंट रेलवे स्टेशन के कनेक्टिंग स्टेशनों के रेल रूटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यार्ड रीमॉडलिंग कार्य की जानकारी ली। -कोरोना संकट के बीच हर क्षेत्र में नये-नये रास्ते भी सामने आ रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को कहीं बाहर न जाना पड़े, बल्कि घर बैठे ही पूरी सामग्री मिल सके, इसके लिए बीएचयू के इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने र्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड पढ़ाई की सामग्री तैयार की है। -‘विशेष सर्विलांस अभियान’ के तहत ऐसे 92493 लोगों की पहचान हुई है जो उच्च रक्तचाप, हाईपरटेंशन, मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं और उनमें कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। इन्हें कोमोर्बिड मरीज कहा जाता है।