Pakistan ने युद्ध के बीच Ukrain को दिए थे Rocket, जो चले ही नहीं !

यूक्रेन के एक सैनिक कमांडर ने पाकिस्तान से मिले हथियारों की गुणवत्ता को 'घटिया' क़रार दिया है. इससे पहले किया गया वो दावा फिर से चर्चा में आ गया है कि पाकिस्तान ने रूस के साथ जारी लड़ाई में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की है. रूस भी पाकिस्तान को लेकर ऐसा दावा कर चुका है. हालांकि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने के रूस के दावे को फिर से ख़ारिज कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में प्रवक्ता मुमताज़ ज़हरा बलोच ने बीबीसी से यूक्रेन को हथियार न देने का दावा किया है. मुमताज़ ज़हरा बलोच के अनुसार, ''रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई में पाकिस्तान का रुख़ हमेशा तटस्थ रहा है और उसने यूक्रेन को कोई हथियार नहीं दिए हैं.''