आप जहां अध्यादेश पर समर्थन की हां सुनने पर तुली है तो वहीं कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि, अध्यादेश पर संसद में बात होगी...वहीं शिमला की मीटिंग से पहले हो रहे इस संग्राम पर सवाल ये है कि, आप और कांग्रेस में बढ़ रहा ये घमासान...क्या विपक्षी एकता के लिए होगा बड़ा इम्तिहान...सवाल ये भी है कि, क्या एक अदद अध्यादेश की भेंट चढ़ेगी विपक्षी एकता...।