कानपुर न्यूज: रामादेवी से गोल चौराहे तक जीटी रोड होगा सिक्सलेन।प्रदूषण और कबूतर बीमार कर रहे फेफड़े।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - बर्रा में युवक ने लगाई फांसी। फंदे से शव लटकता देख बीमार मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल। कुछ देर बाद सदमें से तोड़ दिया दम। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव। - हैलट परिसर में डॉक्टरों के दर पर हुई महिला की मौत। टीबी से ग्रसित महिला को पड़ा था ब्रेन अटैक। पैसे नहीं होने से सीटी स्कैन के लिए डॉक्टरों ने लगावाए चक्कर। -रामादेवी से गोल चौराहे तक जीटी रोड सिक्सलेन के प्रस्ताव पर कवायद शुरू। पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव पर राजमार्ग मंत्रालय ने मांगी फिजिबिलिटी रिपोर्ट। - शहर में फेफड़ों की बीमारी इंटरस्टीशियल लंग डिसीज ने तेजी से दी दस्तक। प्रदूषण, कबूतर और फफूंदी से फैल रही बीमारी। चेस्ट सोसाइटी और कॉलेज ने जारी की गाइडलाइन। - उत्तर माध्यमिक शिक्षक संघ ने 11 सूत्री मांगो के लिए किया धरना प्रदर्शन। वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय और विनियमितकरण के लम्बित प्रकरणों को शीध्र निस्तारण की मांग की।