Mukhyamantri : Ashok Gehlot: क्या है सियासत के 'जादूगर' के 'फुल फॉर्म' में रहने का राज़ ? TV9

Mukhyamantri : Ashok Gehlot: क्या है सियासत के 'जादूगर' के 'फुल फॉर्म' में रहने का राज़ ? TV9 जादूगर....बाजीगर...खिलाड़ी...चाण्क्य...जो जिता वहीं सिकंदर और ऐसी दर्जनों कहावतें और मुहावरें फिट बैठते हैं...उम्र 74 साल मगर ऊर्जा ऐसी की 16 साल के युवा को भी पछाड़ दे...कुछ ऐसी ही कहानी है राजस्थान के सीएम और राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत की..अशोक गहलोत का राजनीतिक कैरियर कैसे शुरू हुआ, कैसे वो तीसरी बार प्रदेश के सीएम बने...केन्द्र में तीन बार मंत्री बने और सबसे दिलचस्प कैसे वो गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के खासमखास बने रहे...ये कहानी उतनी ही दिलचस्प है जितना दिलचस्प है उनका राजनीति में आना #ashokgehlot #birthday #rajasthanmukhyamantri #rajasthanpolitics #rajasthancm #rajasthancmashokgehlot #ashokgehlotprofile