Patna में बैठक के लिए केजरीवाल के आने से पहले AAP के नेता ने कर दिया 'खेला'। TV9BiharJharkhand

बिहार में 23 जून को बीजेपी विरोधी दलों की बैठक होने वाली है.. इस महाजुटान से पहले बिहार की राजधानी पटना में जमकर पोस्टरबाजी हो रही है.. सबसे पहले सपा ने पोस्टर जारी कर बीजेपी पर हमला बोला.. इसके बाद बीजेपी ने भी वेरिफाइड महागठबंधन vs सर्टिफाइड जनसेवक वाला पोस्टर लगाकर पलटवार कर दिया और अब आम आदमी पार्टी ने तो पोस्टर लगाकर सीएम नीतीश कुमार पर ही निशाना साध डाला.. आम आदमी पार्टी के पोस्टर में नीतीश कुमार को पीएम मोदी का खासम खास बता दिया गया है.. ये पोस्टर लगाने वाले आप नेता विकास कुमार ज्योति डंके की चोट पर कह रहे हैं कि उनकी पार्टी इस पोस्टर का समर्थन करेगी..