अमेरिकी पनडुब्बियों की ताकत देख बेचैन हुआ Russia, बना रहा Anti Submarine Aircraft | #TV9D

रूस (Russia) इन दिनों अमेरिका (America) का मुकाबला करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। इस बीच काला सागर (Black Sea) और बाल्टिक सागर (Baltic Sea) में अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियों (American Nuclear Submarines) की मौजूदगी ने उसकी टेंशन बढ़ा दी है। ऐसे में रूस ने नए एंटी सबमरीन एयरक्राफ्ट (Anti Submarine Aircraft) बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।