इटली की कांग्रेस लीडरशिप, रूस-चीन के कम्युनिस्ट, दीदी के वोटर घुसपैठिए

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी के बाहरी कार्ड का जवाब देते हुए कांग्रेस, कम्युनिस्ट दलों और टीएमसी पर हमला बोला है। दार्जिलिंग में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'दीदी मुझे बाहरी कहती हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी को बाहरी बताती हैं। दीदी, मैं आपको बताता हूं कि बाहरी कौन हैं। कम्युनिस्ट विचारधारा बाहरी है, रूस और चीन से आई है। कांग्रेस की लीडरशिप बाहरी है, जो इटली से आई है। टीएमसी का वोटबैंक बाहरी है, जो घुसपैठिए हैं।' दरअसल ममता बनर्जी अकसर चुनाव प्रचार के दौरान बांग्ला कार्ड खेलती रही हैं और बीजेपी के नेताओं को बाहरी करार देती रही हैं।