मणिपुर में रह रहकर हिंसा हो रही है. राजधानी इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में आग लगा दी गई. अधिकारियों ने बताया कि ये घटना जिस वक्त हुई केंद्रीय मंत्री घर पर नहीं थे. इंफाल में कर्फ्यू के बावजूद भीड़ मंत्री आवास तक पहुंच गई. मंत्री के आवास पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे. मैतेई और कुकी समुदाय के बीच दो महीने से तनाव चल रहा है. कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे. वहां उन्होंने कई बैठकें की और लोगों ने शांति की अपील भी की. उन्होंने कहा था कि कोर्ट के एक आदेश के कारण राज्य में हिंसा भड़की है. स्थानीय विधायकों ने अपने घरों के आगे एक बॉक्स लगा दिया है. इसमें लिखा गया है कि लूटे और छीने हथियारों को इस बॉक्स में फेंक दे. #manipurviolence #manipur #manipurdanga #manipurnews #manipurupdate #manipurcurfew #manipurnews #RKRanjanSingh