Russia के हमलों से बचाने के लिए Ukraine को 1.2 Billion Dollars की US Aid | Russia Ukraine War

Russia Ukraine War | US Defence Department Announces 1.2 Billion Dollars Security Aid | करीब 15 महीनों से सुपरपॉवर रूस के खिलाफ जंग लड़ रहे यूक्रेन को एक बार फिर अमेरिका ने खुले तौर पर बड़ी मदद दी है. मंगलवार को अमेरिका ने यूक्रेन के लिए 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सुरक्षा सहायता पैकेज का ऐलान किया, ताकि यूक्रेन के एयर डिफेंस को मज़बूत करने के साथ ही ज़्यादा तादाद में तोपें और गोला-बारूद मुहैया कराए जा सके। अमेरिकी रक्षा विभाग (DoD) ने एक बयान में कहा कि इस सैन्य सहायता पॅकेज को यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल (USAI) के तहत प्रदान किया जा रहा है. | Air Defence Missile Sysytem | Artillery Units Tanks | Radar Stations | Drones and Unmanned Aerial Vehicles |