प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी खामी सामने आई, जिसकी वजह से उनका कार्यक्रम रद्द कर देना पड़ा और उन्हें वापस लौट आना पड़ा। नरेंद्र मोदी को पंजाब के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, पर हज़ारों प्रदर्शनकारी किसानों ने उनका रास्ता रोक लिया। गृह मंत्रालय ने इस पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। बता दें मामले पर अब देश भर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है, बीजेपी ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- भारत के इतिहास में आज पंजाब की पुण्य भूमि पर कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे. जो लोग कांग्रेस में प्रधानमंत्री जी से घृणा करते हैं, वो आज उनकी सुरक्षा को नाकाम करने के लिए प्रयासरत थे।