उत्तर प्रदेश के चर्चित आईपीएस अफसर प्रभाकर चौधरी का फिर से तबादला कर दिया गया है. रविवार को बरेली में गैर-पारंपरिक रास्ते से कांवड़ यात्रा निकलने को लेकर शुरू हुए विवाद में उपद्रव बढ़ा और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लगी तो एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने हालात संभालने के लिए काँवड़ियों पर हल्का बल प्रयोग करने का आदेश दिया. इसका नतीजा हुआ कि महज आधे घंटे में बरेली शहर की कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल हो गई.