प्रयागराज CJM कोर्ट ने Atique Ahmed हत्याकांड के तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर की

प्रयागराज CJM कोर्ट ने Atique Ahmed हत्याकांड के तीनों आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर की। अब पुलिस इनसे हत्या की वजह पूछेगी। क्या हत्या में इन तीनों के अलावा भी कोई शामिल था, आरोपियों को हथियार किसने मुहैया करवाए कुछ सवाल हैं जिनके जवाब अब तक नहीं मिल पाए हैं।