कानपुर न्यूज: अब सेंट्रल पर लिफ्ट से उतरेंगे और चढ़ेंगे यात्री। 37000 कोविशील्ड वैक्सीन की खेप और आई।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - -37000 कोविशील्ड वैक्सीन की खेप और आई। तीसरे चरण की तैयारियां हुई शुरू। 11 को होगा अलगा टीकाकरण। - अब सेंट्रल पर लिफ्ट से उतरेंगे और चढ़ेंगे यात्री। 15 फरवरी को होगा श्रीगणेश। मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में होगा समारोह। - 95 फीसदी अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं। कक्षा 6 से 8 तक के बुधवार और 9 से 12 तक के मंगलवार से खुलेंगे स्कूल। - गंगटोक, दार्जिलिंग के लिए हवाई सेवा। कानपुर से कोलकाता के लिए शुरू होगी फ्लाइट। कोलाकाता से बागडोर के लिए होगा कनेक्टिंग फ्लाइट। - तीन जांचे बताएंगी वैक्सीन सूट करेगी या नहीं। चेस्ट विशेषज्ञ सीबीसी, सीआरपी आईजीई की जांचो से मिटा रहे वैक्सीन के नुकसान का भय।