Amritpal News: अमृतपाल को पंजाब से दूर Dibrugarh जेल क्यों भेजने का राज जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

36 दिन से फरार चल रहे खालिस्तानी समर्थक और भगौड़े अमृतपाल को 23 अप्रैल को सुबह करीब 7 बजे जरनैल सिंह भिंडरांवाला के रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया गया...जिसके बाद उसे NSA के तहत केस दर्ज कर फौरन असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया...इससे पहले डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल के 9 साथियों को रखा गया है....इस रिपोर्ट में जानेंगे कि पंजाब, दिल्ली और UP में 14 सेंट्रल जेल हैं। इसके बावजूद अमृतपाल को 163 साल पुरानी डिब्रूगढ़ जेल क्यों भेजा गया इसके पीछे की एक बड़ी वजह है कि अमृतसर से डिब्रूगढ़ की दूरी 2700 किलोमीटर से ज्यादा है....अमृतपाल को दिल्ली या पंजाब की जेल में नहीं रखे जाने की वजह ये है कि यहां उससे मिलने वाले परिवार के सदस्यों और फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा होती....पंजाब और इसके आसपास उसके फॉलोअर्स की संख्या अच्छी-खासी है...ऐसे में फॉलोअर्स उसे जेल से बाहर निकालने या उपद्रव मचाने की कोशिश कर सकते थे। जेल में उस तक फोन और दूसरी अवैध चीजों को पहुंचाने की कोशिश होती। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया