Punjab में Drugs के खिलाफ Mann सरकार ने छेड़ा अभियान, 'OPS क्लीन' से होगा ड्रग्स का सफाया!

पंजाब में मुख्यमंत्री मान की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आने के बाद लगातार बड़े और जनहित में फैसले ले रही है...इसी कड़ी में पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के लिए CM मान की अगुआई में पुलिस ने राज्य में 'ओपीएस क्लीन' लॉन्च कर दिया है...इसके तहत पंजाब DGP गौरव यादव के आदेशनुसार पुलिस छापेमारी कर ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही है...इसी कड़ी में आपरेशन क्लीन के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने सब डिवीजन स्तर पर सर्च आपरेशन चलाया...इस दौरान पंजाब के 28 जिलों में 2300 स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की...छापेमारी के दौरान पंजाब पुलिस के 5000 से अधिक पुलिसकर्मी इस ऑपरेशन क्लीन में शामिल रहे...डिवीजन में डीएसपी रैंक के अफसर पुराने रिकॉर्ड के अनुसार नशा तस्कर इलाके में अचानक छापेमारी कर रहे हैं...हालांकि पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ काफी हद तक रोक लगी है, लेकिन यह आपरेशन बिल्कुल क्लीन करने के लिए चलाया गया है