भगवंत मान सरकार ने चिट फंड कंपनी पर्ल ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए... जनता का पैसा जनता को लौटाने का फैसला किया है. मान सरकार ने पर्ल की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है....मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, पंजाब में पर्ल की सभी संपत्तियों को राज्य सरकार ने जब्त करना शुरू कर दिया है. मान ने कहा कि...इसकी नीलामी कर लोगों को उनके पैसे लौटाए जाएंगे. Punjab की Bhagwant Mann सरकार का Pearl Group पर बड़ा Action, जमीन कब्जे में लेंगे और पैसे वापस होंगे #bhagwantmann #punjab #pearlgroup #tv9punjab #aappunjab #aap