Save Birds : गौरैया चिड़िया के लिए 5 साल में बना दिए 500 घोंसले

विज्ञान और विकास के मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है...बढ़ती टेक्नोलोजी से पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है..जिसका असर इंसानों के अलावा पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा है....हमारे करीब रहने वाले कई प्रजाति के पक्षी और चिड़िया आज तेजी से गायब हो रही हैं....इनमें एक है गौरैया चिड़िया....जिसके संरक्षण के लिए छत्तीसगढ के धमतरी जिले के कुरुद क्षेत्र का एक युवक पिछले 5 साल से स्वय के खर्च से 500 से भी ज्यादा अशियाने बनाकर 8 गांव मे बाट रहे है...वही युवक की कार्य की प्रशंसा अब जनप्रतिनिधि भी कर रहे है.......