Titan Submarine: 13000 फीट की गहराई पर Titanic के मलबे से 1600 Feet दूर मिला मलबा

अमेरिकी नौसेना ने कहा है कि उन्हें इस पनडुब्बी में हुए विस्फोट के बारे में कई दिन पहले जानकारी मिल गई थी, लेकिन इसके बावजूद वो पुख्ता सबूत मिलने तक इस खबर को छुपाए रहे। रडार से संपर्क टूटने के बाद रविवार को ही इस पनडुब्बी को बचाने का अभियान शुरू हो गया था। गुरुवार को अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने कहा था कि टाइटन पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोग मारे जा चुके हैं। लापता पनडुब्बी का टेल कोन और दूसरा मलबा उत्तरी अटलांटिक महासागर में 13000 फीट की गहराई पर टाइटैनिक के मलबे से तकरीबन 1600 फीट की दूरी पर बरामद हुआ है।