1983 में भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर बनी फिल्म '83' 24 दिसंबर को देशभर के तमाम सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है, रिलीज किये जाने से दो दिन पहले कबीर खान निर्देशित इस फिल्म का भव्य प्रीमियर मुम्बई के एक मल्टीप्लेक्स किया गया है, रणवीर सिंह ने कपिल देव का रेड कार्पेट पर स्वागत बड़ी ही गर्मजोशी के साथ किया, रेड कार्पेट पर असली और फिल्मी क्रिकेट हीरो के मिलन का ये सिलसिला बड़ी देर तक चला, बाद में दोनों ने मिलकर खास स्क्रीनिंग में आने वाले तमाम मेहमानों का स्वागत का जिम्मा उठाया, ये सिलसिला बड़ी देर तक चला।