BSF ने Firozpur के सरहदी गांव से Uzbekistan की एक संदिग्ध महिला को पकड़ा, मामले की छानबीन जारी

फिरोजपुर (पंजाब),पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गट्टी राजो गांव में संदिग्ध तरीके से घूमते पाए जाने पर एक 47-वर्षीया उज्बेकीस्तान से महिला को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने कहा कि उज्बेकिस्तान नागरिक की पहचान टंगियारोवा ओजोडा उर्फ सेविंच के रूप में हुई है। महिला को गांव में घूम रहे ग्रामीणों ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी।पुलिस को उसके पास से जीरकपुर के पते वाला एक आधार कार्ड और कुछ नकदी मिली है।पुलिस अधीक्षक रणधीर कुमार ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उज्बेकिस्तान की महिला पंजाब के गांव में कैसे पहुंची।