स्थानीय पार्षद और उनके बेटे द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद यहां 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।बुधवार शाम को हुई घटना से पहले मृतक विक्रम सिंह उर्फ भोले ने शाम साढ़े पांच बजे के करीब अपनी 11 वर्षीय बेटी की मदद से अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने पार्षद पर आत्महत्या का दबाव डालने का आरोप लगाया. डूंडाहेड़ा गांव के निवासी सिंह ने वीडियो में आरोप लगाया कि स्थानीय पार्षद वीरेंद्र यादव ने उनसे 9.5 लाख रुपये और उनके बेटे छोटू ने उनसे 5 लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन दोनों ने पैसे नहीं लौटाए। इस बात की पुष्टि मृतक के परिवार ने की है।