आदिपुरुष का नाम, इतना आपत्तिजनक काम?#amitabhagnihotri #upnews अब इसे अभिव्यक्ति के नाम पर आजादी कहें या अभिव्यक्ति के नाम पर अधर्म...क्योंकि, प्रचार और प्रसिद्धि पाने के लिए जब भी किसी के जज्बात जोर मारते हैं...वो धार्मिक प्रतीकों की पताका को विवादित रंग में फहरा देता है...और लगातर बढ़ रहा है धर्म के अपमान का ये सिलसिला...अब फिल्म आदिपुरुष आ पहुंचा है...।