Kuno National Park ही चीतों के लिए सुरक्षित क्यों ? | NAMIBIA | CHEETAH | SHEOPUR | RAJSTHAN सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कूनो में इतने सारे चीतों के लिए पर्याप्त जगह नहीं है... एक जगह पर चीतों की सघनता बहुत अधिक होती है...आप राजस्थान में सही जगह की तलाश क्यों नहीं करते? केवल इसलिए कि राजस्थान में विपक्षी दल का शासन है, इसका मतलब ये नहीं है कि आप इस पर विचार नहीं करेंगे...इसके बाद अब चीतों को शिफ्ट करने के लिए मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से राजस्थान के मुकंदरा नेशनल पार्क में बात चल रही है...लेकिन सवाल ये उठता है कि राजस्थान के जिस मुकंदरा नेशनल पार्क में चीतों को शिफ्ट करने की सबसे अधिक वकालत की जा रही है, क्या वो चीतों के लिए सुरक्षित है...रिपोर्टस के मुताबिक मुकंदरा नेशनल पार्क चीतों के लिए सुरक्षित नहीं है...अब आपको इसकी वजह बतातें हैं....दरअसल विशेषज्ञों के मुताबिक मुकंदरा नेशनल पार्क में चीतों के भोजन के लिए शाकाहारी जानवर की भारी कमी है जो चीतों के जीवन को संकट में डाल सकती है #kunonationalpark #cheetah #sheopur #madhyapradesh #namibia #africa