2000 रुपये के नोट पर ऐलान होते ही एक हफ्ते में सर्कुलेशन से हवा हुए 36,500 करोड़ #shorts
19 मई को आरबीआई ने फैसला सुनाया था कि 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है, हालांकि लीगल टेंडर बने रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने कहा कि लोग 23 मई से 30 सितंबर तक बैंकों में नोट जमा या बदल सकते हैं.