Bihar में शिक्षकों की बहाली के मामले में फंसे Khan Sir.. Viral हुआ ट्वीट। JOB । RJD । JDU । TWITTER

बिहार में शिक्षक के 1 लाख 70 हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्तियों में बिहार सरकार ने दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने की छूट दे दी है.. ये छूट शिक्षक भर्ती नियमों में संशोधन के तहत दी गई है जिसका बिहार के अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं.. विरोध कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार शिक्षक भर्ती संशोधन नियम को वापस ले.. अगर बिहार सरकार इस संशोधन को वापस ले लेती है तो दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकते हैं.. इस मुद्दे को लेकर हो रहे हंगामे के बीच एक नया विवाद शुरु हो गया है.. और इस विवाद में नाम आया है बिहार के मशहूर शिक्षक फैजल खान यानि खान सर का.. दरअसल खान सर के कोचिंग इंस्टीट्यूट के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें बिहार सरकार के इस नए फैसले का समर्थन करते हुए इससे जुड़े एक नए कोर्स की बात की गई है.. इसके बाद कई लोग खान सर के खिलाफ आ गए और सोशल मीडिया पर इसका विरोध होने लगा.. लोगों का कहना है कि बिहार के करोड़ों युवाओं की वजह से खान सर को इतनी लोकप्रियता मिली लेकिन आज जब बिहार के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है तो खान सर युवाओं का साथ नहीं दे रहे बल्कि डोमिसाइल हटाने को पूरे भारत के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी बता रहे हैं और खुद की कमाई पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं..