Bihar के शिक्षा विभाग पर कब्जे की लड़ाई शुरु ! भिड़ गए के.के पाठक और चंद्रशेखर। RJD । JDU । POLITICS

बिहार के शिक्षा विभाग में अंदरूनी लड़ाई चल रही है.. दरअसल हाल ही में बिहार कैडर के कड़क आईएएस अधिकारी माने जाने वाले के के पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया.. पदभार ग्रहण करने के बाद से ही केके पाठक ने एक के बाद एक कई ऐसे आदेश दिए जैसे साफ-सफाई, ड्रेस कोड, अटेंडेंस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मॉनिटरिंग.. शिक्षा विभाग की ये विभागीय कार्यवाही मीडिया की सुर्खियां बनी लेकिन के के पाठक की सुर्खियां शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को नागवार गुजर गई.. उन्होंने अपर मुख्य सचिव को अपने सचिव के जरिए एक चिट्ठी जारी करवा दी जिसका मजमून आप खुद देख लीजिए..