दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अध्यादेश के खिलाफ केंद्र सरकार पर निशाने साधते हुए बीजेपी पर हमला किया उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली में चार चुनाव बुरी तरह से हार गई...और अगले कई वर्षों तक दिल्ली जीतने की उनकी कोई उम्मीद नहीं है...तो बीजेपी ने इस अध्यादेश के ज़रिए दिल्ली को हथियाने की कोशिश की है...इस दौरान उन्होंने अध्यादेश में किए बदलाव के बारे में बताते हुए कहा कि सारे निर्णय अब अफ़सर लेंगे और इन अफ़सरों पर सीधे केंद्र सरकार का कंट्रोल होगा....इस तरह बीजेपी चुनाव हारने के बाद चोरी से दिल्ली सरकार चलाना चाहती है