किसान नेता भानु प्रताप सिंह का दावा, किसान संगठन के नेताओं के पार अकूत संपत्ति

हिंदी न्यूज़ › देश › 'देश के किसान नेताओं की अरबों-खरबों की संपत्ति, होनी चाहिए सभी की सीबीआई जांच' 'देश के किसान नेताओं की अरबों-खरबों की संपत्ति, होनी चाहिए सभी की सीबीआई जांच' हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Published By: Madan Tiwari Last updated: Mon, 14 Dec 2020 04:37 PM केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के किसानों के जारी प्रदर्शन के बीच भानु प्रताप सिंह ने सभी किसान नेताओं की सीबीआई जांच की मांग की है। किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने दावा किया है कि किसान संगठन के नेताओं के पास अरबों-खरबों रुपये की संपत्ति है। चिल्ला बॉर्डर से किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा, ''भारत के सभी किसान नेताओं की सीबीआई जांच होनी चाहिए। चाहे वे पंजाब के हों या हरियाणा के, चाहे वे राकेश टिकैत हों या मैं। इनके सारे प्रतिष्ठानों पर ताले पड़ जाने चाहिए कल से, तभी देश का भला होगा। इन किसानों ने अरबों-खरबों की संपत्ति बना ली है। तभी सरकारें किसानों की मांगें पूरी कर पाएंगी।''