कानपुर न्यूज:- हैलट में सभी विभागों की ओपीडी हुई शुरू। बैंकों में जमा निकासी के लिए लेनी होगा शुल्क।

कानपुर लोकल न्यूज: हिन्दुस्तान स्मार्ट बुलेटिन में उत्तर प्रदेश के कानपुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट - शासन के निर्देश पर हैलट में सभी विभागों की ओपीडी हुई शुरू। प्राचार्य की बैठक में ओपीडी के डॉक्टर से मिलने के लिए एक और हेल्पलाइन नंबर जारी। - कोरोना टेस्ट के बाद नहीं करना होगा इंतजार। देसी वैज्ञानिकों ने ईजाद की फेलुदा किट। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया और आईसीएमआर ने दी प्रयोग की अनुमति। - उपचुनाव जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा घाटमपुर और जुड़े ग्रामीण क्षेत्र होंगे आत्मनिर्भर। दिवगंत पूर्व कैबिनेट मंत्री के कार्यों की सरहना की। - बैंको में अपने पैसों की जमा निकासी पर देनी होगी फीस। बॉब ने शुरुआत की। बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक भी लेंगी जल्द फैसला। बॉब हर खातों में लेगा अलग शुल्क। - पीएम आवास के लिए निकाली गई लॉटरी। दूसरे दिन 596 आए आवेदन। 491 की निकली लॉटरी। पहले दिन दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिको और पिछड़ा वर्ग के लिए आवंटित हुए थे आवास।