सेंगोल नाम से अधिकतर लोग अपरिचित रहे होंगे. ये सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक माना जाता था. ये परंपरा चोल वंश से चली आ रही थी. 14 अगस्त की आधी रात भारत को आजादी मिली. उस दौरान भी प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी वायसराय लॉर्ड माउंट बेटन ने सेंगोल सौंपी थी. सेंगोल को हम लोग राजदंड के नाम से भी जानते हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने आज इसके इतिहास को बताया. इसके साथ ही अब ये सिंगोल म्यूजियम में नहीं बल्कि नई संसद भवन में स्थापित होगा. इससे पहले सिंगोल प्रयागराज के म्यूजियम में रखा था. New Parliament Building: नए संसद भवन में रखा जाएगा सेंगोल, क्या है सेंगोल, देखिए रिपोर्ट । Amit Shah #newparliament #tv9punjab #amitshah