Dance Deewane 3: शो में असम की कंटेस्टेंट को 'मोमो' कहने के बाद राघव जुयाल ने दी सफाई

'डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल को असम की कंटेस्टेंट गुंजन सक्सेना की अजीब लहजे में तारीफ करना भारी पड़ गया है। राघव पर रेसिस्ट (नस्लवाद) का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर राघव को तीखी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि नॉर्थ-ईस्ट के लोगों को चाइनीज कह कर बुलाना गलत है और यह एक नस्लवादी टिप्पणी है। इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने भी ट्वीट किया और इसे शर्मनाक बताया। अब वायरल हो रहे इस वीडियो पर राघव जुयाल ने सफाई देते हुए अपनी बात रखा है और लोगों से माफी मांगी है।