TOP NEWS: CM ने 1.25 लाख हितग्राहियों के खाते में डाले एक हजार रु, 78 टॉपर्स की हेलीकॉप्टर राइड #tv9

TOP NEWS: CM Shivraj ने 1.25 लाख हितग्राहियों के खाते में डाले एक हजार रु, 78 टॉपर्स की हेलीकॉप्टर राइड भोपाल:1 करोड़ 25 लाख हिग्राहियों के खातों में 1 हजार रुपए ट्रांसफर: मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के तहत पहली किश्त हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर किए... मुख्य कार्यक्रम शनिवार को जबलपुर के गैरिसन मैदान में आयोजित किया गया... मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'नारी तू नारायणी, जग की पालन हारिणी' आज का अद्भुत दिन है... भारतीय संस्कृति में हजारों वर्षों से नारियों का सम्मान है... बीच में ऐसा समय आया, जब बेटियों और बहनों का अन्याय हुआ... उन्हें दूसरे दर्जे का मान लिया गया... सीएम ने पहले लाडली बहना योजना का उद्देश्य और उसे लागू करने का कारण बताया... ........... रायपुर: CBSE के 78 टॉपर्स बच्चों ने की हेलीकॉप्टर राइड: राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स स्टूडेंट्स ने कामयाबी की उड़ान उड़ी 78 टॉपर्स को 16 राउंड में हेलीकॉप्टर जॉय राइड कराई गई... खास बात ये रही कि इस बार बच्चों के साथ शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी हेलीकॉप्टर में बैठे... सीएम भपेश बघेल ने ट्वीट कर जॉय राइडिंग का मजा लेने वाले टॉपर्स को बधाई दी... ........... मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के बिगड़े बोल: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है... नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है... वहीं नेता अधिकारियों को धमकाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं...ताजा मामला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का है... जहां बीजेपी नेता और जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी और रिहाई के बाद सियासत थमती नजर नहीं आ रही है...पूर्व मंत्री के बाद पूर्व विधायक ने न सिर्फ कांग्रेस पर हमला बोला...बल्कि पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अपशब्द कहा...जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...