RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लगभग चार महीने बाद वापस पटना लौटे हैं....लालू प्रसाद शुक्रवार को अपने बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर लालू के चाहने वालों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लालू के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की है। सीएम नीतीश लालू प्रसाद से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे हैं, जहां राबड़ी देवी के साथ साथ तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी मौजूद हैं।दरअसल, सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बेटी मिसा भारती के घर पर रह रहे थे। लालू यादव फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इस लिहाजा वो पटना आए हैं...वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर छिड़े सियासी घमासान के बीच लालू के पटना लौटने के बाद बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है।इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कागज पतरी लेकर मीडिया के सामने रुख किया और सुशील मोदी और आनंद मोहन की पुरानी तस्वीर दिखाई और कहा देख लीजिए कुछ महीने पहले कुछ लोग आनंद मोहन की रिहाई चाहते थे और अब उन्हे ही तकलीफ हो रही है... #nitishkumar #rjd #jdu #bihar