अतीक का खत्म अध्याय, सियासत में क्यों हाय-हाय?#Amitabhagnihotri

अतीक और अशरफ के आतंक का अध्याय भले ही खत्म हो गया है, लेकिन अब वो किरदार सियासी संग्राम का सबब बन रहे हैं जो किसी ना किसी तरह अतीक के अतीत से जुड़े रहे हैं...हालांकि, सूबे में अतीक और सियासतदाओं का संगम किसी से छिपा नहीं है...लेकिन इस वक्त जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वो नाम है इमरान प्रतापगढ़ी का...।