अतीक और अशरफ के आतंक का अध्याय भले ही खत्म हो गया है, लेकिन अब वो किरदार सियासी संग्राम का सबब बन रहे हैं जो किसी ना किसी तरह अतीक के अतीत से जुड़े रहे हैं...हालांकि, सूबे में अतीक और सियासतदाओं का संगम किसी से छिपा नहीं है...लेकिन इस वक्त जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं वो नाम है इमरान प्रतापगढ़ी का...।