अतीक अहमद जब साबरमती जेल में कैद था. उस वक्त उसने एक वसीयत बनवाई थी. ये वसीयत शबाना के बेटे आरिफ के नाम थी. इस वसीयत में दुबई की प्रॉपर्टी का जिक्र है. पुलिस का ये भी दावा है कि अतीक ने आरिफ को बेशकीमती प्रॉपर्टी सौंपने की बात कही. आरिफ और उसकी मां शबाना अक्सर अतीक से मिलने साबरमती जेल आया करते थे.