देश की पहली Pod Taxi कहाँ और कब शुरू होगी ? | Zewar International Airport | Film City Noida

Pod Taxi in Uttar Pradesh, Zewar International Airport to Film City Noida | Pathak Sir ki Class | देश की पहली पॉड टैक्‍सी उत्तर प्रदेश में शुरू होगी. यमुना एक्सप्रेसवे इंड्रास्टियल आथॉरिटी ने इसे मंजूरी दे दी है। पॉड टैक्‍सी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्‍म सिटी के बीच चलेगी. इस पर करीब 810 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पॉड टैक्‍सी में लगभग 37 हजार लोग हर दिन यात्रा कर सकेंगे। वर्ष 2024 के अंत तक यह प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है. यह ड्राइवर लेस इलेक्ट्रिक वाहन है। यह डेडीकेटेड स्‍टील फ्रेम पर चलाई जाएगी. यह पर्यावरण के अनुकूल होगी.