WHO ने बताया, 5 से 14 साल के बच्चों में ओमिक्रॉन वेरिएंट का खतरा अधिक

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दुनिया के कई मुल्कों की चिंता बढ़ा रखी है। कोविड-19 के इस नये स्वरूप को लेकर कहा जा रहा है कि यह ज्यादा संक्रामक है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब इन सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने न्यूज एजेंसी 'AFP' से बातचीच में मंगलवार को कहा है कि इस बात की कोई वजह नहीं है जिससे की अंदाजा लगाए जाए कि ओमिक्रॉन इससे पहले सामने आ चुके कोरोना के अन्य वेरिएंट से ज्यादा तीव्र है या मौजूदा वैक्सीन इसके खिलाफ असरदार नहीं है।वही WHO ने चेतावनी दी है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से 5 से 14 साल की उम्र के बच्चों में ज्यादा खतरा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है इस उम्र के बच्चों में वायरस ज्यादा अधिक तेजी से फैल रहा है।