बात करें बीजेपी की तो महाराष्ट्र और बिहार 2024 के मिशन के लिए महत्वपूर्ण माने गए हैं...महाराष्ट्र में बदली बिसात पर जहां सत्ता बदल गई वहीं विपक्षी खेमे की सेंधमारी में शिवसेना और NCP के एक धड़े के साथ आने से NDA को मजबूती मिल रही है...वहीं बिहार में भी विपक्ष के साथी-सहयोगियों में सेंधमारी भी बीजेपी के लिए सियासी फायदे का सबब हो रही है, यहां मांझी-साहनी और पासवान के साथ आने से बिहार में बीजेपी के लिए बहार है