आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह आज सचखंड श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेकने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने पंजाब और देश की प्रगति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि वह आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पंजाब और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करने आए हैं। अकाली बीजेपी गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी गठबंधन हो, इसका पंजाब पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जो नहरें 40 साल से सूखी थीं, भगवंत मान ने नहरों में पानी दिया है. पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खुल गए हैं. आज... नहीं आ रहे बिजली के बिल, जालंधर... स्वीपिंग भी कर दी गई है, चाहे कितनी भी पार्टियां एक साथ आ जाएं, कोई असर नहीं पड़ेगा।