Chhatarpur की SDM निशा अब किस नए मिशन पर ? | PCS ASSOCIATION | MP POLITICS | SHIVRAJ SINGH CHOUHAN #iasassociation #IASASSOCIATIONNEWS #iasvsips मध्य प्रदेश के लवकुशनगर की एसडीएम निशा बांगरे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहतीं हैं...इस बार भी वो चर्चा में हैं और इस बार चर्चा का विषय है राजनीति...जी हां संविधान को साक्षी मानकर शादी करने वाली निशा बांगरे अब राजनीति में एंट्री की तैयारी में हैं....निशा बांगरे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं...साथ ही समाज को जागरूक करने का भी काम रही हैं...अब उन्होंने राजनीति में कदम रखने की इच्छा जाहिर कर दी है...बता दें वो बैतूल के आमला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं