Covid-19 Latest News: बच्चों को भी मिलेगी वैक्सीन और AIIMS का राहत देने वाला दावा

कोरोना महामारी के दौरान सावधानी के रूप में बार-बार कहा जा रहा था कि मास्क पहनें, दूसरों से दूरी बनाकर रखें और वैक्सीन लगवाएं। मास्क पहनने और डिस्टेंस मेंटेन के परिणाम तो सभी देख चुके है। लेकिन वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच में कई तरह की आशंकाएं और अफवाह फैल रही हैं। कहा जा रहा है कि वैक्सीन नपुंसक बना देगी, बीमार कर देगी वगैरह वगैरह। लेकिन अब वैक्सीन को लेकर सभी तरह के डाउट्स को आप अपने मन से निकाल दीजिए। किसी भी तरह की आशंकाओं को मन में मत रखिए क्योंकि वैक्सीन कोरोना से बचाने में कितना कारगर है इसे AIIMS एक रिपोर्ट में स्पष्ट कर दिया गया है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS की स्टडी के मुताबिक कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके लोग जो अप्रैल-मई महीने में फिर से पॉजिटिव हुए हैं, उनमें से किसी की भी जान नहीं गई। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश में संक्रमणों के पहले जीनोमिक अनुक्रम अध्ययन में यह बात सामने आई है।